Category: Politics
blog address: https://www.prabhasakshi.com/national/a-judge-shouldve-been-on-the-committee-says-sukhbir-badal
blog details: शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दरबार साहिब में जो हुआ उससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती, बहुत अफसोस की बात है कि डिप्टी कमिश्नर की जांच कमेटी बनाई है। इतने गंभीर मामले की जज की कमीशन बैठाकर जांच होनी चाहिए। इस बात से ही पता चलता है कि इनकी नीयत साफ नहीं है।
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी करने की कोशिश की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की सियासत भी गर्माती जा रही है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर निशाना साधा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दरबार साहिब में जो हुआ उससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती, बहुत अफसोस की बात है कि डिप्टी कमिश्नर की जांच कमेटी बनाई है। इतने गंभीर मामले की जज की कमीशन बैठाकर जांच होनी चाहिए। इस बात से ही पता चलता है कि इनकी नीयत साफ नहीं है।
keywords: Sukhbir Badal, SAD, golden temple, guru granth sahib, punjab police, congress, channi govt, सुखबीर सिंह बादल
member since: Dec 20, 2021 | Viewed: 1198